करीना कपूर खान ने भी कर लिया इंस्टाग्राम पर डेब्यू









Report by

Arshi Raza

kareena kapoor instagram debut



kareena kapoor instagram debut






नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर ही अपने फैशन च्वाइस के कारण सुर्खियों में रहती हैं। वह हमेशा ही अपने लुक्स से फैन्स को इंप्रेस करती आई हैं। सोशल मीडिया पर करीना कपूर की हर रोज फोटो और वीडियो वायरल होती रहती हैं। हालांकि करीना अभी तक सोशल मीडिया से दूर हैं। करीना के फैंस को लंबे समय से उनके इंस्टाग्राम और ट्वीट पर आने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब लगता है कि करीना कपूर ने अपने फैंस की बेताबी समझ गई हैं और इसलिए इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के मन बना लिया है। करीना ने बीते दिन सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक बिल्ली की वीडियो शेयर इंस्टग्राम पर की बाते कही थी, अब उनका ऑफिशियल स्टेटमेंट भी आ गया है। 























दरअसल, करीना कपूर खान के नाम से बना एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना ने प्रोफाइल फोटो में अपने बचपन की फोटो लगाई है। इतना ही नहीं अपनी एक फोटो शेयर करते हुए करीनी ने लिखा है हेल्लो इंस्टाग्राम, बिल्ली को भगा दिया। करीना के इंस्टाग्राम डेब्यू पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर फैंस, जरीन खान, सोफिया चौधरी, रिद्विमा कपूर ने लाइक कर कमेंट किया है। 
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर आने के बारे में बात भी कही थी। एक्ट्रेस ने कहा था, 'मेरा ऑफिशियल पेज है, जिसपर मुझसे जुड़ा हर अपडेट मिलेगा और कुछ पर्सनल फोटो भी। हालांकि अभी तक इस अकाउंट को लेकर अभी करीना का कोई बयान सामने नहीं आया है। अब इस खबर की कितनी सच्चाई है ये बात आने वाला समय औऱ करीना ही बता सकती हैं। यदि करीना के वर्कफ्रंट की बात करे तो पिछले साल रिलीज हुई करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज ने शानदार बिजनेस किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से उपर की कमाई की थी। इस फिल्म के बाद करीना को जल्द ही अंग्रेजी मीडियम, लाल सिंह चड्ढा और तख़्त में देखने को मिलेगा। 





kareena kapoor instagram debut