

दरअसल, करीना कपूर खान के नाम से बना एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना ने प्रोफाइल फोटो में अपने बचपन की फोटो लगाई है। इतना ही नहीं अपनी एक फोटो शेयर करते हुए करीनी ने लिखा है हेल्लो इंस्टाग्राम, बिल्ली को भगा दिया। करीना के इंस्टाग्राम डेब्यू पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर फैंस, जरीन खान, सोफिया चौधरी, रिद्विमा कपूर ने लाइक कर कमेंट किया है।
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर आने के बारे में बात भी कही थी। एक्ट्रेस ने कहा था, 'मेरा ऑफिशियल पेज है, जिसपर मुझसे जुड़ा हर अपडेट मिलेगा और कुछ पर्सनल फोटो भी। हालांकि अभी तक इस अकाउंट को लेकर अभी करीना का कोई बयान सामने नहीं आया है। अब इस खबर की कितनी सच्चाई है ये बात आने वाला समय औऱ करीना ही बता सकती हैं। यदि करीना के वर्कफ्रंट की बात करे तो पिछले साल रिलीज हुई करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज ने शानदार बिजनेस किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से उपर की कमाई की थी। इस फिल्म के बाद करीना को जल्द ही अंग्रेजी मीडियम, लाल सिंह चड्ढा और तख़्त में देखने को मिलेगा।
