raipot by
Arshi raza
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे की फिल्म बागी 3, आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए हैं। सभी को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही हैं। आपको बता दें कि 'बागी-3' फिल्म बागी सीरीज की ये तीसरी फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर इसे हिट कराने के लिए मेकर्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म को बहुत व्यापक स्तर पर रिलीज किया है। वहीं फिल्म को लेकर टाइगर की मां आशा श्रॉफ ने एक ट्वीट किया है। इनता ही नहीं आशा ने अपने ट्वीट में यह खुलासा किया है फिल्म के टाइगर ने कितनी मेहनत की इसलिए उन्होंने दर्शकों से 'बागी-3' देखने के लिए दर्शकों से गुजारिश की है। आएशा ने टाइगर के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि गॉड ब्लेस यू मेरे बागी.. मेरे पास शब्द नहीं ये बताने के लिए तुमने मुझे कितना गौर्वान्वित महसूस करवाया है। बागी 3 की पूरी कास्ट के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा है कि टाइगर और एक्शन के जितने भी फैंस हैं वो जाकर फिल्म देंखे, आपने ऐसा एक्शन किसी भी हिंदी फिल्म में नहीं देखा होगा। आपको शानदार फिल्म देने के लिए बेटे ने जान लगा दी है।'