इस अंदाज में एडवेंचर करते नजर आयेंगे 'थलाइवा'

 


 


 


 


 



:डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) का शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) भारतीय दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शिरकत करते नजर आये. इस बार शो में बेयर ग्रिल्स के साथ रजनीकांत (Rajinikanth) एडवेंचर करते नजर आयेंगे. हाल ही में डिस्कवरी चैनल ने शो का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया था. अब पोस्टर के बाद इसका टीजर जारी कर दिया गया है. 40 सेकेंड के टीजर में रजनीकांत बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. डिस्कवरी चैनल ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Discovery Channel Twitter Account) पर शो का टीजर जारी करते हुए लिखा- भारत के जंगल में सर्वाइवल एक्सपर्ट बियर ग्रिल्स के साथ सुपरस्टार रजनीकांत का एडवेंचर देखने के लिए तैयार हो जाएं. शो का प्रीमियर 23 मार्च, 2020 को होगा