मुंबई: एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हसन जानी-मानी अभिनेत्री हैं. श्रुति साउथ से लेकर बॉलीवुड तक छायी हुई हैं. श्रुति ने अपनी एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद बॉडी शेमिंग को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. श्रुति ने ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया.
श्रुति हसन ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन बार-बार तुम मोटे हो, तुम पतले हो कहने वाले कमेंट्स को अवॉइड करना बहुत मुश्किल था. ये दोनों फोटो लेने के बीच तीन दिनों का फर्क है. मैं श्योर हूं कि ऐसी महिलाएं हैं जो मेरी हालत को समझ रहीं हैं. ऐसा कई बार होता है कि मैं मेंटली और फिजिकली अपने हार्मोन्स की दया पर होती हूं. मैं समय के साथ इनके साथ अपना रिश्ते मजबूत करने की कोशिश कर रही हूं. शारीरिक बदलाव देखना बिल्कुल आसान नहीं होता है.'