कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी 2010 में एक निजी शादी समारोह में शादी के बंधन में बंधे और 2015 में दोनों अलग हो गए, अब दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक को लिएअर्जी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, सभी औपचारिकताएं पूरी करली गई है और इन दोनों को अगले 6 महिने में तलाक मिल जाएगा. दोनो ने ट्वीट कर जानकारी दी थी और लिखा था ' हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है लेकिन हम दोस्त बने रहेंगे ताकि अपने बेटे की परवरिश कर सकें बता दें कि कोंकणा और रणवीर का एक 6 साल का बेटा है, जिसका नाम हारुन है. ये जोड़ी पिछले लगभग तीन सालों से अलग रह रही है और आज भी दोनों के बीच दोस्ती है. खबर है कि बेटे की कस्टडी के लिए किसी ने लड़ाई नहीं की और इसलिए कोंकणा और रणवीर दोनों को कस्टडी मिली है. दोनों शुरुआत से ही बेटे हरून का मिलकर ख्याल रखते आ रहे हैं. साल 2015 में कोंकणा और रणवीर में अपने अलग होने की जानकारी सार्वजनिक तौर पर दी थी. रणवीर ने इस सेपरेशन के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया था. कोंकणा और रणवीर ने ट्रैफिक सिग्नल, मिक्स्ड डबल्स, आजा नचले जैसी कई फिल्मों में साथ में काम किया है